जमुई (Jamui) : जमुई में इनदिनों वाहन चालकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। कारण की एसपी प्रमोद कुमार मंडल के निर्देशानुसार पुलिस लगातार वाहन चेकिंग अभियान चला रही है। यातायात नियमो के उल्लंघन करने पर प्रतिदिन पुलिस द्वारा फाइन वसूला जा रहा है। शनिवार को टाउन थाना के मुख्य द्वार के सामने प्रभारी थानाध्यक्ष ए. के. आज़ाद के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। साथ ही कोरोना से सुरक्षा को लेकर मास्क पहनने को लेकर लोगों को जागरूक भी किया गया। इस दौरान तकरीबन सौ से अधिक छोटे-बड़े वाहनों की तालाशी ली गई। जिसमें दो दर्जन से अधिक बाइक को जब्त किया गया। बाइकों की बारीकी से जांच करते हुए हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस सहित अन्य कागजातों की भी जांच की गई।
प्रभारी थानाध्यक्ष ए. के. आज़ाद ने बताया कि तकरीबन सौ से अधिक वाहनों की तालाशी के दौरान 11 हज़ार रुपया जुर्माना वसूला गया है। वहीं बाइक चालकों को हेलमेट लगाने और मास्क पहनने की भी सख्त हिदायत दी गई। चेकिंग के दौरान लोग डर से दूसरे रास्ते बदलकर जाते नजर आए। वाहन चेकिंग अभियान में एसआई अमीत कुमार, परमानंद सिंह, सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल सक्रियता से अपनी जिम्मेदारी निभाते नजर आए।
0 टिप्पणियाँ