【न्यूज़ डेस्क |अभिषेक कुमार झा】 :- सिमुलतला के टेलवा बाजार में समाजसेवी सूर्यावत्स द्वारा परंपरा व संस्कृति का पाठ पढ़ाया गया।
इस दिपावली उन्होंने आमजन से मिट्टी के दीप जलाकर पारम्परिक व सांस्कृतिक आधार पर दीपावली मनाए जाने की अपील की। समाजसेवी सूर्यावत्स ने बुद्ध की अमृत वाणी 'अप्पदीवो भवः' का संदेश देते हुए कहा कि अर्थात आत्मा के लिए दीपक बन वह भी इसी भावना को पुष्ट कर रही है। दीपावली पर्व लौकिकता के साथ-साथ आध्यात्मिकता का अनूठा
पर्व हैं । मौके पर स्थानीय कई ग्रामीण मौजूद रहे।
Social Plugin