गिद्धौर : गैस बुकिंग के लिए अब डायल करना होगा ये नबर, तब होगी डिलीवरी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 1 November 2020

गिद्धौर : गैस बुकिंग के लिए अब डायल करना होगा ये नबर, तब होगी डिलीवरी

 【News Desk | अभिषेक कुमार झा】 :-  गिद्धौर स्थित राजश्री इण्डेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी या इण्डेन कम्पनी के आप गैस उपभोक्ता हैं, ये खबर आपके लिए है। दरअसल, देश की प्रमुख ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडेन ने 1 नवम्बर 2020 से अपने एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए एक नया नंबर जारी कर दिया है। 

अब इंडेन गैस केे उपभोक्ताओं को एलपीजी सिलेंडर बुक कराने के लिए 7718955555 पर कॉल या एसएमएस करना होगा। उक्त सन्दर्भ में जानकारी साझा करते हुए गिद्धौर स्थित राजश्री इण्डेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी के कर्मियों ने बताया कि कंपनी के उपभोक्ता किसी भी दिन और किसी भी समय इस नंबर के जरिए अपने गैस सिलेंडर की बुकिंग करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि रिफिल गैस बुकिंग के लिए पहले उपभोक्ताओं को 9708024365 पर डायल करना पड़ता था पर अब उन्हें अपने पंजीकृत मोबाइल नम्बर से 7718955555 डायल कर अपना रिफिल गैस बुक करना होगा, उसके पश्चात गैस की होम डिलीवरी को जाएगी।

>> देखिये वीडियो




 एजेंसी के कर्मी बताते हैं कि इण्डेन की ओर से जारी इस देशव्यापी नंबर से कंपनी के ग्राहकों को काफी सहूलियत मिलने की उम्मीद है।

Post Top Ad