Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : सेवा गांव के शैलेश ने BCECE 2020 में पाई सफलता, गांव में हर्ष

 【News desk | Abhishek Kumar Jha】 :-

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2020 का रिजल्ट और मेरिट लिस्ट/ मेधा सूची को पर्षद की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।  इसमे गिद्धौर के सेवा गांव निवासी सौदागर कुमार सागर के पुत्र शैलेश चन्द्र सागर ने एबीसी अंतर्गत बिहार इंजीनियरिंग में 3311 रैंक प्राप्त किया। 


वहीं, लेटरल एंट्री में 124 व ईबीसी में 44 रैंक प्राप्त किया है। बिहार के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 10 व 11 अक्टूबर को आयोजित की गई बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2020 में अपने पुत्र के उम्दा प्रदर्शन पर शैलेश के पिता शिक्षक सौदागर कुमार सागर, माता गृहिणी ललीता देवी ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि शैलेश बचपन से ही अपने पढ़ाई के प्रति गंभीर रहा है। अपने मेहनत , लगनशीलता और इच्छाशक्ति से शैलेश ने इस मुकाम को पाकर अपने गांव सेवा सहित गिद्धौर व जिले का मान बढ़ाया है। वहीं, शैलेश ने सिविल करने की इच्छा प्रकट करते हुए बताया कि लॉक डाउन की वजह से घर पर रहकर तैयारी की और 3311 जेटी-ईबीसी रैंक हासिल की। इधर, शैलेश की सफलता पर उनके परिजन व गांव के बुद्धिजीवियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ