Lakshmipur News (राजीव बर्णवाल) :- बिना कारण घर में घुसकर पहले गाली-गलौज और फिर मारपीट करने का एक मामला सामने आया है।
मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के पिडरौन पंचायत के दुफेडी गांव का है। उक्त घटना मे दुफेडी निवासी धनेश्वर दास बूरी तरह से घायल हो गए।
मामले को लेकर पीड़ित धनेश्वर दास द्वारा स्थानीय थाने में लिखित आवेदन दिया गया। पीड़ित द्वारा दिए गए आवेदन में उसी गांव के बिरंची यादव और उसके पुत्र नंदु यादव सहित कुल चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। पीड़ित द्वारा पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया गया है कि वह अपने घर में था। इसी दौरान बिरंची यादव और उसके पुत्र घर में घुसकर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौज की और फिर कारण पूछने पर लाठी,डंडे व धारदार हथियार से उसपर हमला कर दिया। उक्त हमले में वह जख्मी हो गया।परिजनों की मदद से उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी पूर्व में भी उसके उपर जानलेवा हमला कर चुका है। थानाध्यक्ष रवीन्द्र प्रसाद ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नही है। पीड़ित पक्ष ने बताया कि उसने थानाध्यक्ष से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई और लिखित आवेदन दिया है।