Breaking News

6/recent/ticker-posts

खैरा : कैंडी में हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने मिलकर की साफ़-सफाई और घाट निर्माण

खैरा/जमुई (Khaira/Jamui) : जमुई जिलान्तर्गत खैरा प्रखंड के कैंडी पंचायत के कैंडी गांव में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोग आपसी मिल्लत की अनूठी मिसाल पेश करते हैं. प्रतिवर्ष छठ महापर्व मिलकर मनाते हैं. साथ ही छठ पर्पव पर मुस्लिमों धर्म के लोगों का भी भरपूर सहयोग मिलता है. छठ घाट निर्माण एवं साफ-सफाई में हिन्दू-मुस्लिम दोनों धर्म के लोग मिलकर हिस्सा लेते हैं.
इस वर्ष भी महापर्व छठ पर कैंडी गाँव में हिन्दू-मुस्लिम ने आपसी मिल्लत के साथ सड़कों की साफ-सफाई कर घाट निर्माण किया. जनसहयोग से कैंडी में छठ घाट निर्माण किया गया. इस दौरान सभी जोश में नजर आये.
छठ घाट निर्माण एवं सफाई में न्यू युवा तूफान क्लब कैंडी के अध्यक्ष शिवम सिंह, सचिव विकास सिंह, बलवंत सिंह, राकेश सिंह, रिशु आनंद, ऋतिक आनंद, पिंटू सिंह, प्रवेश साहू, पंकज साहू, संजीव मंडल, सुजीत साव, बम बम तांती, रामू तांती, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद खान, मिथुन सिंह, अमरजीत सिंह, गुड्डू सिंह, शिवा सिंह, शेख अब्दुल्ला, मोहम्मद शहंशाह आलम, मोहम्मद शकीर अली, मोहम्मद गजनबी एवं अन्य युवाओं ने योगदान दिया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ