Gidhaur News Desk (अभिषेक कुमार झा) :-
सूर्याराधना का सबसे अधिक लोकप्रिय पर्व छठ को लेकर गुरुवार को व्रतियों ने खरना का व्रत किया। खरना को लेकर अहले सुबह से ही लगभग सभीं घरों में तैयारी चल रही थी।
व्रतियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, खरना में सबसे अधिक उपयोगी दूध को माना जाता है, इससे महाप्रसाद बनाकर केले के पत्ते पर पूरे नियम- निष्ठा से परोसा जाता है । संध्या काल में व्रती ने खरना का भोग लगाया। साथ ही इसके प्रसाद को घर के सदस्यों व गिद्धौर वासियों ने अपने अडोस पड़ोस को ग्रहण करवाया।
महाप्रसाद के लिए, गिद्धौर वासी फल नवैद्य आदि खरीददारी के लिए गिद्धौर लाॅर्ड मिन्टो टावर चौक पर जमे नजर आए। फल व नवैद्य की कीमतों में काफी उछाल देखी गई।
0 टिप्पणियाँ