ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस पर दोस्ती कार्यक्रम आयोजित


Gidhaur News :- जिले के स्वयंसेवी संस्था परिवार विकास के द्वारा मंगलवार को चन्द्रशेखर नगर में अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर दोस्ती कार्यक्रम आयोजित हुई।

कार्यक्रम की शुरुआत गिद्धौर थाना के एस आई मनोज कुमार सिंह ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि बच्चों के अधिकारों की रक्षा और उनकी सुरक्षा को लेकर सरकार सजग है। इसके अलावे समाज मे बाल उत्थान के लिए आमजन की भी भागीदारी जरूरी है।

बता दे, 17 नवंबर से 18 नवंबर 2020 तक चलने वाले इस जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के गिद्धौर बरहट एवं लक्ष्मीपुर प्रखंड के विभिन्न गावों में 1098 के उपयोग एवं बच्चों की सुरक्षा को लेकर व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है , साथ ही बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी अपील की गई है । 

इस मौके पर संस्था के प्रमोद कुमार राय, जिवलाल यादव, शैलेंद्र सिंह, अंजली कुमारी, रविंद्र पांडे , उपेंद्र यादव , गोपी कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ