बता दें कि लम्बे समय से दीपावली के अवसर पर गिद्धौर के बंधौरा गाँव में माँ काली के पूजा की परंपरा रही है. लोग यहाँ मन्नतें मांगते हैं और मनोकामना के अनुसार श्रद्धापूर्वक पूजा करते हैं.
प्रतिमा विसर्जन सोमवार की देर संध्या गांव के तालाब में की गई. इसके पूर्व निष्ठापूर्वक महिलाओं ने खोइंछा भरा. माँ काली को झांप-फुलहरा आदि चढ़ाये गए. माँ के विसर्जन के पूर्व मंगलगीत स्थानीय महिलाओं ने गाये. साथ ही कोरोना महामारी से बचाव और वैश्विक शांति के लिए भी माँ काली से प्रार्थना की गई. इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई.
0 टिप्पणियाँ