Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : बंधौरा में काली पूजा का हुआ समापन, कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना के साथ प्रतिमा विसर्जित

बंधौरा/मौरा/गिद्धौर (सुशान्त ) : गिद्धौर (Gidhaur) प्रखंड के मौरा (Maura) पंचायत अंतर्गत बंधौरा (Bandhaura) गाँव में दीपावली पर प्रतिवर्ष होने वाले काली पूजा (Kali Pooja) का समापन सोमवार को हुआ. इसके पूर्व दीपावली (Deepawali) की देर रात प्राण प्रतिष्ठा कर माँ काली (Maa Kaali) की पूजा-आराधना की गई. कोरोना (Corona) महामारी के कारण जहाँ वृहद स्तर पर आयोजन नहीं हुआ वहीं माता के दर्शन के लिए गिद्धौर (Giddhaur) एवं निकटम गांववासी बंधौरा पहुंचे.

बता दें कि लम्बे समय से दीपावली के अवसर पर गिद्धौर के बंधौरा गाँव में माँ काली के पूजा की परंपरा रही है. लोग यहाँ मन्नतें मांगते हैं और मनोकामना के अनुसार श्रद्धापूर्वक पूजा करते हैं.

देखें विडियो >>

प्रतिमा विसर्जन सोमवार की देर संध्या गांव के तालाब में की गई. इसके पूर्व निष्ठापूर्वक महिलाओं ने खोइंछा भरा. माँ काली को झांप-फुलहरा आदि चढ़ाये गए. माँ के विसर्जन के पूर्व मंगलगीत स्थानीय महिलाओं ने गाये. साथ ही कोरोना महामारी से बचाव और वैश्विक शांति के लिए भी माँ काली से प्रार्थना की गई. इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ