【 न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा 】:- एक ओर जहां दीपावली के चकाचौन्ध में खुशियों की रौशनी बिखर रही थी, वहीं इसके देर रात्रि चोरों ने जमकर उत्पात मचाया।
मामला गिद्धौर थाना क्षेत्र के पतसन्डा का है जहां, अज्ञात चोरों ने एक निम्नवर्गीय परिवार को अपना निशाना बनाया।
एकत्रित जानकारी अनुसार, रामेश्वर तांती के घर जेवर, नकदी व आवश्यक दस्तावेज अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी। पतसंडा पंचायत निवासी पीड़ित रामेश्वर तांती व उनके पुत्र ने संयुक्त रूप से अपना दुखड़ा सुनाते हुए बताया कि अज्ञात चोरों ने घर से हजारों रुपये के सोने- चांदी के जेवर जेवरात सहित 25 हजार नकदी सहित जमीन केवाला का कागज, बर्तन व शैक्षणिक दस्तावेज़ पर अपना हाथ साफ़ कर लिया। उन्होंने बताया कि दीपावली को लेकर पूजा अर्चना के बाद घर के सभी लोग खाना पीना खाकर सोने चले गए। इसी बीच चोरी कब कैसे हुई किसी को कुछ पता नही चल सका।
इधर , सूचना मिलते ही तत्क्षण गिद्धौर थाना ए एस आई नित्यानंद सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। वहीं, समाचार सम्प्रेषण तक चोरी की इस घटना पर समुचित कार्रवाई के लिए पीड़ित द्वारा गिद्धौर थाना में आवेदन दिया जा रहा है।