सोनो : कुदरूमाजोर के समीप दुर्घटना , खलासी की मौत


Sono News (सोनो) :- शुक्रवार को थाना क्षेत्र के सोनो-झाझा मार्ग पर कुदरूमाजोर के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 

बताया जाता है कि झारखंड के धनबाद से माल लेकर लखीसराय जा रही पिकअप संख्या बीआर 53 जी 3354 का चालक,गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका और गाड़ी को कुदरूमाजोर के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में पिकअप का खलासी लखीसराय के पिपरिया थाना क्षेत्र का लालदियारा निवासी प्रमोद सिंह गाड़ी के नीचे दब गया और इसके बाद उसकी मौत हो गई। वहीं, दूसरी ओर मृतक खलासी प्रमोद सिंह के परिजनों ने कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष को आवेदन देते हुए पिकअप के चालक लखीसराय जिला अंतर्गत बड़हिया के लक्ष्मीपुर निवासी राजू सिंह पर लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाया है। 



Previous Post Next Post