Gidhaur News (अभिषेक कुमार झा) :- केंद्रीय कर्मचारी परिसंघ के आह्वान पर गिद्धौर के विभिन्न बैंकों में कामकाज ठप रहा। कर्मियों की हड़ताल से स्थानीय उपभोक्ता बेहाल रहे। पैसे जमा करने, निकासी व अन्य कामों से बैंक आए ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
गिद्धौर स्थित यूको बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक सहित अन्य बैंकों में उपभोक्ताओं का टोटा रहा। कर्मियों की हड़ताल से मायूश होकर कई उपभोक्ता अपने घर की ओर कूच कर गए। वहीं, कई खाताधारकों को इस व्यपी हड़ताल की जानकारी नहीं थी। हालांकि, हड़ताल में ना शामिल कुछ बैंकों में कर्मी काम करते देखे गए।
बता दें, ऐसे हड़ताल को लेकर बैंकों में तालाबंदी हो जाने से खाताधारकों को हलकान होना पड़ा। भीड़ से बचने के लिए सुबह बैंक पहुंचे खाताधारकों को उस समय झटका लगा, जब बैंकों में हड़ताल की बात पता चली। पैसा निकालने को एटीएम में पहुंचे, लेकिन वहां भी निराशा ही हाथ लगी।
0 टिप्पणियाँ