ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

सोनो : बाबा लक्ष्मीनारायण वार्षिकोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

Sono News :- गुरुवार को महेश्वरी स्थित मनरेगा भवन में पूजा समिति की बैठक आयोजित की गई।

 कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर आयोजित होने वाले बाबा लक्ष्मीनारायण वार्षिकोत्सव की तैयारियों को लेकर हुए इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुखिया अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष बहुत ही भव्य रुप से बाबा लक्ष्मीनारायण पूजन व वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाता है। कोरोना काल में आयोजित हो रहे वार्षिकोत्सव को लेकर इस बार विशेष तैयारी की जरूरत है। मंदिर में प्रवेश के लिए मांस का आवश्यक होगा लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, इसका ध्यान रखा जाएगा। कार्यकर्ताओं को बैच लगाना अनिवार्य होगा। वही बैठक में उपस्थित चरकापत्थर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि वार्षिकोत्सव को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। वाहन पार्किंग, ट्रैफिक नियंत्रण की समुचित व्यवस्था की जा रही है। साथ ही वार्षिकोत्सव के दौरान असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। इस बैठक में राजा सिंह, कृष्णा सिंह, अमरेश सिंह, गोलू सिंह,अजीत कुमार पांडेय, निवास सिंह, मनीष सिंह, जगत मोहन पांडेय, देवानंद सिंह, सोनू सिंह, साकेत सिंह आदि लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।


Edited by- Abhishek Kr. Jha



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ