Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : मैट्रिक की जांच परीक्षा में मुख्य सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा समाप्त



Sono News (किशोर कुणाल) :- शुक्रवार को 2021 की मैट्रिक की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए जांच परीक्षा समाप्त हो गई। हालांकि वैकल्पिक विषयों सहित प्रायौगिक विषयों की परीक्षा दीपावली के बाद आयोजित की जाएगी।शुक्रवार को प्रथम पाली में छात्र छात्राओं के लिए हिन्दी व उर्दू की परीक्षा आयोजित हुई तो दूसरी पाली में संस्कृत विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा प्रखंड के प्लस टू राज्य संपोषित उच्च विद्यालय सोनो, प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय सोनो, प्लस टू जवाहर उच्च विद्यालय डुमरी राजपुर, प्लस टू उच्च विद्यालय महेश्वरी सहित प्रखंड के सभी उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में आयोजित की गई। कोरोना काल में हो रही इस परीक्षा के लिए विद्यालय प्रबंधन ने साफ-सफाई सहित कई तरह की तैयारियां की थी। छात्र-छात्राओं को मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करने का निर्देश दिया गया था तो वहीं परीक्षा कक्ष में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए यथासंभव प्रयास किया जा रहा है। 

छात्र-छात्राओं में परीक्षा को लेकर दिखा उत्साह -

वहीं, दूसरी और परीक्षा आयोजन को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया। वर्षा कुमारी, प्रिया कुमारी, साक्षी कुमारी, अर्पिता कुमारी, आरती कुमारी, रूपा कुमारी, पंकज कुमार, रोशन कुमार, संजय, प्रकाश आदि छात्र-छात्राओं ने बताया कि परीक्षा में पूरे पाठ्यक्रम से प्रश्न पूछा गया। कोरोना संक्रमण के कारण विद्यालय बंद था, जिस कारण परीक्षा की तैयारी पर असर पड़ा। विज्ञान व अंग्रेजी के प्रश्न कठिन थे तो वहीं गणित के प्रश्न ठीक थे। उनलोगों ने बताया कि इस परीक्षा से उन्हें अपनी तैयारी की जानकारी के साथ ही प्रश्न के पैटर्न की जानकारी मिल गई, जो फाइनल परीक्षा की तैयारी के लिए काफी उपयोगी साबित होगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ