गिद्धौर में आज मनेगी दीपावली, बाजारों की चहल कदमी तेज़

 

Gidhaur News :- आज जिले भर में दीपावली मनाये जाने को लेकर उत्सुकता है। गिद्धौर प्रखंड में दीपों का पर्व दीपावली त्योहार की रौनक साफ दिखाई पड़ रही है। गिद्धौर बाजार में भारी भीड़ है और कोरोना वायरस का खौफ दिखाई नहीं पड़ रहा है। बाजार गुलजार हो चुके हैं। मिठाई बेचने वालों व अन्य व्यवसाइयों का कहना है कि कारोबार पर कोरोना का प्रभाव बहुत है और लोग दुकानों पर बनी मिठाइयों की बहुत कम खरीदारी कर रहे हैं। यही हाल अन्य दुकानदारों को भी है। इधर,दीपावली के उत्सव की शुरुआत खूब देखी जा सकती है।  दीपावली के  दृष्टिगत गिद्धौर में बर्तन, सर्राफा, मिठाई, गिफ्ट कॉर्नर , इलैक्ट्रोनिक की दुकानें सज चुकी हैं। बाजार में जमकर भीड़ उमड़ रही है। लेकिन, व्यापारियों की माने तो खरीदारी पर कोरोना का साया साफ दिखाई पड़ रहा है और लोग बहुत जरूरत का सामान की खरीद रहे हैं।




Promo

Header Ads