Breaking News

6/recent/ticker-posts

सिकन्दरा विधानसभा को मिला एनडीए का सिकन्दर, बेदम हुई कांग्रेस

 


【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】>

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम में सिकंदरा को सिकन्दर मिल गया है। परिणाम की बात करें तो, 240 सिकंदरा विधानसभा सुरक्षित सीट से हम के प्रफुल्ल मांझी ने वर्तमान विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी को 31 राउंड के मतगणना के बाद 5402 मत से पराजित कर दिया। 

प्रफुल्ल मांझी को 31 राउंड के बाद 46490 मत प्राप्त हुआ। जबकि कांग्रेस के वर्तमान विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी को 41088 मत प्राप्त हुआ। वहीं, लोजपा के रविशंकर पासवान को 10590 व निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चन्द्र बोस

को 17881 वोट प्राप्त हुए। जबकि नोटा के नाम पर 2990 मत प्राप्त हुए हैं। 

बता दें, वर्ष 2015 के चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी ने एलजेपी प्रत्याशी सुभाष कुमार चंद्र बोस को करीब 8 हजार वोटों से शिकस्त दी थी। सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी को 59092 वोट मिले थे, जबकि सुभाष चंद्र बोस को 51102 वोट ही प्राप्त हुआ था। सिकंदरा विधानसभा सीट पर पहले चरण में मतदान हुआ था। इस दौरान 52.82 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ