ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

सोनो : विदेशी शराब की 75 बोतलें बरामद, बाइक छोड़ तस्कर फरार

 

Sono News :- चरकापत्थर थाना क्षेत्र से पुलिस ने शनिवार को बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। चरकापत्थर पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। 

इस बाबत थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि चरकापत्थर के जंगली इलाकों से होकर गुजरने वाले कच्ची रास्तों से एक मोटरसाइकिल से तस्कर द्वारा झारखंड से शराब लाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस ने तत्परता दिखलाते हुए मरियम पहाड़ी मोड़ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया, तभी खिजरा की ओर से आ रहे एक बाइक सवार पुलिस चेकिंग को देखते ही बाइक को छोड़कर जंगली क्षेत्र का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक के पीछे एक प्लास्टिक का बोरा बंधा हुआ था। बोरा से झारखंड से लाई जा रही रॉयल स्टैग ब्रांड 375 एमएल की 75 बोतल शराब बरामद किया गया है। तस्कर की बाइक बीआर 46जे 5742 व जब्त शराब को थाना लाया गया। फरार तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के टहकार निवासी तुलो यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने फरार तस्कर पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।


Edited by : Abhishek Kr. Jha.


#Sono, #GidhaurDotCom



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ