Sono News :- लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर श्री गौरी इंडेन ग्रामीण वितरक के प्रोपराइटर राकेश कुमार भगत के द्वारा सोमवार को 501 छठ व्रतियों के बीच सूप, नारियल, साड़ी,धोती सहित पूजन सामग्री वितरित किया गया। इस दौरान सभी छठ व्रतियों के चेहरे पर संतोष और खुशी दिख रही थी। मौके पर राकेश कुमार भगत ने कहा कि चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था के इस महापर्व में समाज के हर तबके की श्रद्धा और आस्था है, वह चाहे अमीर हो या गरीब। उन्होंने कहा कि यही एक ऐसा अनुष्ठान है जिसमें समाज के हर वर्ग के लोग एक साथ समान रुप छठ घाटों पर भगवान भास्कर की आराधना करते हैं। इसलिए हमने समाज के वैसे लोग, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और छठ महापर्व का अनुष्ठान कर रहे हैं, उनकी एक छोटी सी मदद सूप,नारियल, साड़ी धोती और पूजन सामग्री देकर करने की कोशिश की है। मौके पर पप्पू भगत, संतोष भगत, प्रह्लाद मिश्रा, मनोज कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ