सोनो/Sono News :- सोनो पुलिस ने थानाक्षेत्र से सात वारंटी को गिरफ्तार किया है, इनमें से 4 स्थाई वारंटी व 3 एनबीडब्ल्यू वारंटी है। थानाक्षेत्र के लखनकियारी से विजय तूरी,श्याम यादव,राजकुमार यादव व संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया है तो वहीं , थानाक्षेत्र के लहथरा से वारंटी कांग्रेस यादव को गिरफ्तार किया गया है। पैरामटिहाना से वारंटी रंजीत पासवान व पेनवाजन से मोहम्मद इम्तियाज को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सभी वारंटी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Edited by : Abhishek Kr. Jha, gidhaur.com
#Sono, #GidhaurDotCom
0 टिप्पणियाँ