Breaking News

6/recent/ticker-posts

Sono : अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र में सुविधाओं का टोटा , ग्रामीणों ने दिया DM को आवेद



( सोनो / Sono ) :-

                  [   News desk  .suman k]

प्रसव,गर्भवती की जांच, टीकाकरण, जच्चा-बच्चा की नियमित जांच सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को सुगमता पूर्वक उपलब्ध हो, इसलिए अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सोनो की स्थापना हुई पर कर्मचारियों जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण स्थानीय लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। 

मामले से सम्बंधित लिखित आवेदन डीएम  को सौंपी गई है। मनोज कुमार सिंह, प्रिंस राज,सुशील कुमार सिंह,गोरेलाल सिंह, मनोहर कुमार यादव, कैलाश सिंह, भिखारी सिंह, कपिल देव सिंह, छोटेलाल सिंह, गुलशन कुमार, मिथिलेश सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने डीएम धर्मेंद्र कुमार को दिए आवेदन में बताया है कि महेश्वरी स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते मार्च से ही ताला लगा हुआ है। एक दिन भी अस्पताल नहीं खुलता है। परिणाम स्वरूप लोगों को इलाज के लिए दस किलोमीटर दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो जाना पड़ता है। 

डीएम के नाम प्रेषित उक्त आवेदन में मुखिया अजय कुमार सिंह, सरपंच नीलम देवी व पंचायत समिति सदस्य पिंकी देवी का  अनुशंसा प्राप्त है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ