【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-
बदलते मौसम में बरसात होते ही गिद्धौर के मौरा पंचायत अंतर्गत वार्ड 6- 7 के निवासियों के बीच जल- जमाव की समस्या से संक्रमण की चपेट में आकर बीमार होने की चिंता सताने लगती है।
पंचायत प्रतिनिधियों व विभागीय पदाधिकारियों के उपेक्षा का दंश झेल रहे उक्त वार्ड के लोगों ने बताया है कि वार्ड निवासी जल निकासी की व्यवस्था को दुरूस्त करने की गुहार पंचायत प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों से लगाई है लेकिन इस पर कोई कार्य नहीं हो सका। वहीं, पंचायत प्रतिनिधियों की माने तो जल निकासी के लिए नाला बनाने को जमीन की उपलब्धता नहीं हो ला रही, जिसके कारण यह समस्या उतपन्न हो रही है।
बरहाल, स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से लागातार पंचायत में किये जा रहे विकास के दावों के बीच मौरा वार्ड 7 के ग्रामीणों को जल-जमाव से मुक्ति नहीं मिल सकी है।