Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर के ऐतिहासिक दुर्गा पूजा में मेले का नहीं होगा आयोजन : समिति

 【Gidhaur News | अभिषेक कुमार झा】:-

गिद्धौर के ऐतिहासिक दुर्गा पूजा में इस बार मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा कोरोना को लेकर शारदीय दुर्गा पूजा से लक्ष्मी पूजा समिति गिद्धौर ने एक सूचना जारी करते हुए बताया है कि इस महामारी को देखते हुए शारदीय दुर्गा पूजा शाह लक्ष्मी पूजा समिति गिद्धौर ने मेले का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया है। समिति के सचिव राजेश कुमार राजू व अध्यक्ष संगीता सिंह ने संयुक्त रूप से बताया है कि किसी भी प्रकार के दुकान, खेल , तमाशे जैसी गतिविधियां मेले में नहीं होंगी। उन्होंने यह भी बताया है कि मंदिर के अंदर आम श्रद्धालु के लिए प्रवेश भी वर्जित रहेगा। इस दौरान सिर्फ सरकारी पूजा का ही विधिवत समापन किया जाएगा। 



वहीं, समिति के उपाध्यक्ष अजीत कुमार उर्फ कारू जी ने कोरोना के एहतियातन श्रद्धालुओं से सहयोग की अपेक्षा जताते हुए कहा है कि सरकार द्वारा तय किए गए दिशा निर्देशों के अनुसार ही आयोजन व अनुष्ठानिक गतिविधि संबंधित निर्णय समिति के द्वारा लिये जाएंगे।

बता दें , कभी मेले की धमाचौकड़ी से गुंजायमान रहने वाला गिद्धौर दुर्गा मंदिर  का परिसर कोरोना के इस काल में फ़ीका नजर आएगा।

फ़िलहाल शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति गिद्धौर की ओर से अंदरूनी तैयारियां जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ