सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में चलाया जनसंपर्क अभियान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

रविवार, 25 अक्टूबर 2020

सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में चलाया जनसंपर्क अभियान

 

अलीगंज | जमुई :- सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के लछुआड,जगदीशपुर ,जानसीडीह,धरसंडा,मिश्रीडीह ,पचमहुआ ,अलीगंज प्रखंड के कैयार,महना,जगधर, गंगटी सहित दर्जनो गांव में शनिवार को सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार समाजसेवी धर्मेद्र पासवान उर्फ गुरू जी ने जन संपर्क किया। लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी जात-पात से ऊपर उठकर आप हमें एक बार मौका दे, हम क्षेत्र में जात-पात से ऊपर उठकर सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के सभी समस्याओं को दूर कर विकास की बयार लाने का वादा करता हूं। उन्होंने कहा कि पैराशूट उममीदवार को क्षेत्र की जनता ने 50 वर्षो तक मौका दिया। लेकिन विधायक बनकर विकास तो दूर दलाली व कमीशनखोरी के चक्कर में विकास के नाम पर लोगों को छलने का काम किया है। जनता सब समझ चुकी है। इस बार बाहरी लोगों को नकार कर क्षेत्र के बेटा को विधायक बनाकर काम करने वाले को मौका देने का मन बना चुकी है। प्रत्याशी ने आमजनों से अपने चुनाव चिन्ह सेब छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। मौके पर अनिल सिंह, सुधीर प्रसाद सिंह, नवल किशोर सिंह,युवा कांग्रेस के उतम कुमार यादव, विक्रमादितय,मो सुल्तान, मकसूद खान,मो रविश जी,मो वसीम हसन,मो इसराईल,सुबोध सिंह,मंटू सिंह, श्याम सुन्दर सिंह, श्याम किशोर सिंह, विसुनदेव यादव,रघुनंदन पासवान,मुन्ना यादव, रामप्रवेश शर्मा,नगीना चंद्रवंशी के अलावे बड़ी संख्या में दर्ज नो लोग मौजूद थे।



Post Top Ad -