Breaking News

6/recent/ticker-posts

कुमरडीह में सरकारी नल टूटा, पेयजल की बर्बादी पर विभाग मौन



*-Gidhaur / गिद्धौर (अभिषेक कुमार झा) :-*

गिद्धौर प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत अंतर्गत कुमारडीह गांव के वार्ड नं. 5 में पेयजल की बर्बादी का नजारा खुलेआम देखा जा रहा है। स्थानीय ग्रामीण शशी कान्त मिश्रा, युगल किशोर मिश्रा, कार्तिक कान्त मिश्रा, गणपति झा, आदि ने संयुक्त रूप से बताया है कि सरकारी नल टूट जाने के कारण इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नल की टोटी टूट जाने के कारण पाइप से लगातार पानी का बहाव जारी है। जिससे आने-जाने वाले रास्ते पर भी पानी का जमना  राहगीरों के परेशानी का कारण बन रहा है।
आपको बता दें, एक ओर जहां सरकार जल संरक्षण के लिए मुहिम चला रही है वहीं, पीतल के नल के अभाव के सरकार के इस पर योजना पतीला लगा रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से नल लगाने की मांग की है, ताकि जल बर्बादी पर लगाम लग सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ