लक्ष्मीपुर : जिनहरा में तेजस्वी की दहाड़, कहा - मौका मिला तो बनाएंगे नया बिहार - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 25 October 2020

लक्ष्मीपुर : जिनहरा में तेजस्वी की दहाड़, कहा - मौका मिला तो बनाएंगे नया बिहार

 

लक्ष्मीपुर (राजीव कुमार बर्णवाल) :- सूबे के पहरेदार ने अपने 15 वर्षो के कार्यकाल में एक कारखाना तक नहीं लगा सके। एकबार मुझे मौका दीजिए, नया बिहार बनाएंगे। 


उक्त बातें राजद प्रमुख तेजस्वी यादव ने कहा।तेजस्वी प्रखंड के जिनहरा हाईस्कूल के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि चाहे थाना हो या प्रखंड कार्यालय,बिना रिश्वत का कोई काम नहीं होता है। छोटे-छोटे कार्यों के लिए नजराना देना पडता है।नीतीश राज में अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं।उन्होंने युवाओं से पूछा कि क्या राज्य से बेरोजगारी की समस्या दूर हुई। और अगर नही तो हमारे राज्य की युवा शक्ति कबतक बेरोजगार रहेगी। युवाओं को कब तक रोजगार के लिए पलायन करना पडेगा। प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के कार्यकाल में सूबे में सिर्फ समस्याएं पैदा हुई है।समस्याओं के समाधान के लिए पिछले 15 वर्षो में कोई कार्य नहीं किया गया। उन्होंने सूबे के बदलाव के लिए राजद प्रत्याशी राजेंद्र यादव को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की, और जीत का माला पहनाया।तेजस्वी ने कहा मेरी सरकार बनने के बाद 10 लाख युवाओं को नौकरी, संविदा कर्मियों को स्थायी एवं शिक्षकों को समान काम समान वेतन देंगे।





Post Top Ad