लक्ष्मीपुर (राजीव बर्णवाल) :- झाझा विधानसभा क्षेत्र के एनडीए गठबंधन से जद यू प्रत्याशी दामोदर रावत ने लक्ष्मीपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए एक बार फिर से नीतीश कुमार के हाथों और एनडीए सरकार को मजबूत करने की अपील की।इस मौके पर उन्होंने प्रखंड के नजारी पंचायत के तेतरिया,चौडीहा,चौकिया, कुसीतरी,साकल बिचला टोला,हरमापहाड़ी,साकल निमुंडा व लक्ष्मीपुर बाजार तथा हरला पंचायत के गोड्डी व बंगरडीह सहित दो दर्जन से अधिक गांवों में लोगों के बीच जनसंपर्क अभियान चलाया।और विकास के नाम पर मतदान करने की बात कही।उन्होंने लोगों से कहा नीतीश कुमार को 15 साल तक कार्य करने का मौका मिला है।इन 15 वर्षो के अपने कार्यकाल में सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने सिर्फ विकास की बात कही और विकास को ही तरजीह दी।उन्होंने कभी भी जात पात की राजनीति नही की।दामोदर रावत ने कहा कि हमारे मुखिया ने जो भी वायदे किए।उसको पूरा करने का काम किया।पूर्व मंत्री ने कहा कि मैंने हमेशा ही झाझा विधानसभा क्षेत्र के तरक्की की बात की।विधानसभा में उन सवालों को लेकर हमेशा ही सरकार का ध्यान आकर्षित कराया।जो विकास से जुडा था।हर घर को बिजली हर गांव को पक्की सड़क हर टोले में पक्की गली हर घर को पीने का पानी दिया।अगर हमारी सरकार बनी तो निश्चित ही अगले पांच साल में हर खेत तक पानी पहुंचा दिया जाएगा।इस मौके पर पप्पल झा,सज्जन साह, मनोज मंडल,जदयू बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के संजीव कुमार साह,गुड्डू पासवान,संजीव कुमार बंटी ललन कुमार दास, पवन कुमार रंजन,करुणा देवी,सहित कई लोग मौजूद थे।