Breaking News

6/recent/ticker-posts

सिमुलतला में अवैध कोयला से भरी एक वाहन जब्त, एक फरार

 



Simultala (मुकेश कुमार सिंह) :- रविवार को झाझा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र मिश्रा के आदेश पर अवैध कोयला खाली कर रही एक ट्रक को कनौदी पंचायत भवन के निकट से स्थानीय प्रशासन द्वारा जब्त किया गया। जबकि दूसरी वाहन सिमुलतला थाना क्षेत्र के पिपराडीह गांव में कोयला खाली कर लगभग तीन घंटे तक जंगल किनारे एक झाड़ी में छिपाकर रखा गया, फिर मौका देखकर कनौदी गांव होते हुए बांका जिला की तरफ भागने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार, सीमा से सटे झारखंड राज्य अंतर्गत गिरिडीह जिला के अवैध कोयला खदानों से बायपास तकनीक से कोयला तस्करी किया जाता है, जो कि जगहों के अलावा सिमुलतला थाना के निकट से होकर बिहार के जमुई एवं बांका जिला में चल रहे बंगला ईट भट्ठा एवं बेकरी कारखाना में खूब उपयोग किया जा रहा है। अवैध कोयला कारोबार अन्य दिनों की भांति रविवार को भी एक साथ दो मालवाहक वाहन सिमुलतला थाना से सटा रेलवे फाटक के रास्ते कनौदी की तरफ प्रवेश किया। एक वाहन एमएच 14एफ 3067 नम्बर की टाटा 407 कनौदी पंचायत भवन के निकट कोयला खाली कर रही थी कि सिमुलतला थाना में पदस्थापित एसआई सुरेश यादव अपने दल बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंच कर वाहन को जब्त कर लिया, हलाकि पुलिस को आते देख वाहन चालक एवं मजदूर मौके से फरार हो गया। वहीं, दूसरी वाहन बीआर 17 जी 1096 टाटा 407 सिमुलतला थाना क्षेत्र के पिपराडीह गांव में पहले कोयला खाली किया, फिर पुलिस से बचने के लिए लगभग तीन घण्टे तक खाली वाहन को जंगल किनारे एक झाड़ी में छिपाकर रखा। पुलिस जब पहले जब्त की गई वाहन को लेकर थाना चली गई।तो झाड़ी में छिपी खाली वाहन तेजी से कनौदी गांव के रास्ते बांका जिला में प्रवेश कर गई। पत्रकारों से बातचीत में डीएसपी श्री मिश्रा ने बताया कि एक वाहन को जब्त कर थाना लाया गया है। जबकि दूसरी फरार वाहन की भी पहचान कर उसपर कार्रवाई की जाएगी। 





 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ