सिकंदरा को 50 वर्षों से बाहरी लोगों ने ठगा, अब जनता लेगी हिसाब : धर्मेन्द्र पासवान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 18 October 2020

सिकंदरा को 50 वर्षों से बाहरी लोगों ने ठगा, अब जनता लेगी हिसाब : धर्मेन्द्र पासवान

 



Aliganj News (चन्द्र शेखर सिंह) :-



सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र निर्दलीय उम्मीदवार धर्मेन्द्र पासवान उर्फ गुरु जी ने अलीगंज प्रखंड के दर्जनो गांवो में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से चुनाव चिन्ह सेब छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि 50 वर्षो से बाहरी लोग झांसा देकर जनता को ठगने का काम किया है। जिसे इस बार जनता बाहरी उम्मीदवार को नकारने का मन बना चुकी है। और अपने घर के बेटा को विधायक बनाने की शपथ ले चुकी है, और चारों तरफ अपार जन समर्थन मिल रही है। 

बता दें समाजसेवी धर्मेद्र पासवान उर्फ गुरू जी लगातार क्षेत्र में  घुमकर लोगों की सेवा व सहयोग करते रहे हैं। वे देश में आये अचानक आफत वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव हेतु लाकॅडाउन में गरीबों के घर -घर दस्तक देकर लाखों लोगों के बीच मास्क व साबुन का वितरण भी किया और कोरोना जैसे खतरनाक वायरस से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने का भी कार्य किया है। जिसकी चर्चा आज भी लोगों के बीच है। उन्होंने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि सिकंदरा विधानसभा की जनता अगर हमें मौका देती है तो मैं सिकंदरा को अनुमंडल बनाने का काम करेंगे। तथा किसानों के खेतों तक सिंचाई की पानी ,शिक्षा व बेरोजगार युवकों नौकरी एवं मजदूरों को रोजगार देने की पहली प्राथमिकता होगी।और अलीगंज एवं खैरा में महा विधालय खोलने एवं महिला कालेज की वयवस्था की जाएगी। मौके पर सुधीर प्रसाद सिंह,सुबोध सिंह,पूर्व मुखिया सौकत अली,रविश जी, किसान  धर्मेद्र कुशवाहा, रघुनंदन पासवान, झुनझुन सिंह, महेन्द्र यादव, प्रकाश यादव, श्रवण यादव, नगीना पासवान, श्याम सुन्दर सिंह के अलावे बड़ी संख्या में लोग जनसंपर्क में मौजूद थे।

Post Top Ad