सोनो : वरिष्ठ व दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के जरिए डाले वोट - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 18 अक्टूबर 2020

सोनो : वरिष्ठ व दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के जरिए डाले वोट

 


सोनो (Sono News) : - सीनियर सिटीजन व शारीरिक रूप से दिव्यांग मतदाताओं के लिए बैलेट पेपर से मतदान का विकल्प दिया गया। प्रथम चरण में 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए सोनो प्रखंड के 183 वरिष्ठ मतदाता, जिनकी उम्र 80 वर्ष से अधिक है व 10 शारीरिक रूप से दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान का विकल्प चुना। रविवार को इन मतदाताओं ने डाक मतपत्रों के जरिए मतदान किया। अधिकारी व संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ पोस्टल बैलट के साथ इन पात्र मतदाताओं के घरों तक पहुंचे, जहां मतदाताओं को समुचित सुरक्षित प्रक्रिया और गोपनीयता के साथ डाक मतपत्रों उपलब्ध करवाया गया। मतदाताओं ने वोटिंग के बाद पोस्टल बैलट को सील बंद कर वापस संबंधित अधिकारियों को लौटा दिया। वही, बता दें कि इन वर्गों के बाकी मतदाता पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान कर सकेंगे। बता दें, मतदान के लिए पूरे प्रखंड को 18 सेक्टर में बांटा गया था।


 

Post Top Ad -