Aliganj News (चन्द्रशेखर सिंह) :- सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार समाजसेवी धर्मेद्र पासवान उर्फ गुरू जी ने सिकंदरा - लखीसराय रोड में चुनावी कार्यालय का विधिवत फीता काटकर उदघाटन किया।उन्होंने कहा कि सिकंदरा की जनता अगर मुझे मौका देती है तो सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के समुचित विकास करने का वादा करता हूं। उन्होंने कहा कि सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या किसानों के खेतों तक सिंचाई की पानी की है। साथ क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थय, सड़क , बिजली सहित क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को दूर की पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने सिकंदरा की जनता से अपने चुनाव चिन्ह सेब छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील किया।
मौके पर सुधीर प्रसाद सिंह, शशिभूषण सिंह, मो सुल्तान, राम प्रवेश शर्मा, सुबोध सिंह, मंटू सिंह, मो. समीर, भूषण यादव, मनोज यादव, कारू यादव, पूर्व मुखिया मो. सौकत, रविश जी के अलावे बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।