Gidhaur News (अभिषेक कुमार झा) :- थाना क्षेत्र के रतनपुर-नयागांव रेलवे फाटक के समीप रविवार की देर सन्ध्या एक बाइक सवार युवक द्वारा खड़े ट्रक में सीधी टक्कर मार दिया गया, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक गिद्धौर निवासी लखन यादव का पुत्र राजेश कुमार यादव बताया जा रहा है।
जानकारी अनुसार, किसी काम से एक बाईक पर सवार तीन युवक पूर्वी गुगुलडीह - गिद्धौर की ओर आ रहे थे । इसी क्रम में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में अचानक जोरदार टक्कर मार दिए जाने से बाइक पर सवार तीन में से दो लोग घायल हो गए जिसमे से राजेश यादव को सिर व शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें आई है। बताया जाता है कि बाइक पर सवार उक्त तीनों युवक नशे में थे और गिद्धौर आने के क्रम में रतनपुर -नयागांव के मध्य रेलवे फाटक के समीप बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इधर, घटना की सूचना गिद्धौर पुलिस को मिलते ही गस्ती ड्यूटी पर तैनात प्रशिक्षु एसआई सोनू कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को समुचित इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया। वहीं, खबर लिखे जाने तक घायल राजेश की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
0 टिप्पणियाँ