गिद्धौर (Gidhaur News) :- प्रखंड मुख्यालय गिद्धौर में कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी सह दण्डाधिकरी रीता कुमारी एवं पुलिस पदाधिकारी रामकृष्ण राय व स्थानीय पुलिस प्रसासन के पुलिस बल एवं आईटीबीपी 19 बटालियन के कड़ी चौकसी में सम्पन्न हो गया।
मतदान केंद्र संख्या अंचल कार्यालय 149 पर कड़ी प्रशासनिक व्यवस्था के बीच क्षेत्र के कुल 519 मतदाताओं में से 292 पुरुष एवं 67 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव में कुल मतदान का प्रतिशत 69.92 प्रतिशत रहा।
वहीं , चुनाव के दौरान पीठासीन पदाधिकारी के रूप में खैरा प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार द्वारा प्रशासनिक देखेरख में मतदान करवाया गया। इधर, मतदान के दौरान स्टेटिक मजिस्ट्रेट अंचलाधिकारी रीता कुमारी, पुलिस पदाधिकारी सहायक अवर निरीक्षक रामकृष्ण राय एवं जिले से प्राधिकृत जोनल दण्डाधिकारी अशोक कुमार अग्रवाल की देख व कड़ी निगरानी में चुनाव सम्पन्न हो गया।
वहीं , आईटीबीपी के जवानों द्वारा मतदान की प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी।