सोनो : PSACWA की बैठक आयोजित, निदेशकों ने सरकार से लगाई आर्थिक मदद की गुहार - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 15 सितंबर 2020

सोनो : PSACWA की बैठक आयोजित, निदेशकों ने सरकार से लगाई आर्थिक मदद की गुहार



Sono News :-

 मंगलवार को प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक स्थानीय ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल प्रांगण में संपन्न हुई। संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित उक्त बैठक में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण झा , वरीय उपाध्यक्ष अमर सिंह सहित सोनो एवं झाझा के कई निजी विद्यालयों के संचालकों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष लक्ष्मण झा ने कोरोना काल में पिछले छह महीनों से बंदी की मार झेल रहे निजी विद्यालयों ने अब सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा है कि बीते 13 मार्च से कोरोना संक्रमण के कारण निजी विद्यालय में ताला लटका है। इस कारण मकान भाड़ा , बिजली बिल एवं विद्यालयों से जुड़े अन्य नियमित खर्चे की भरपाई संभव नहीं है। बैठक में सरकार से खस्ता हो चुके निजी विद्यालयों को आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की गई । उन्होंने बताया कि आगामी 18 सितंबर को पटना में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलकर आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।
मौके पर संत जेवियर्स के निदेशक सुनील बरनवाल , कुंदन कुमार , मुकेश कुमार सहित कई विद्यालयों के संचालक उपस्थित थे।

Post Top Ad -