JAMUI : समीक्षात्मक बैठक में युवाओं ने थामा LJP का दामन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 22 सितंबर 2020

JAMUI : समीक्षात्मक बैठक में युवाओं ने थामा LJP का दामन


 न्यूज़ डेस्क (gidhaur.com) :- युवा लोक जनशक्ति पार्टी जमुई द्वारा खैरा प्रखंड अंतर्गत मांगोबंदर बाजार में सार्वजनिक सामुदायिक स्थल पर युवा लोजपा की समीक्षात्मक बैठक की गई। लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई  सांसद चिराग पासवान के आह्वान पर 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' के बैनर तले दर्जनों युवा इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए एवं समीक्षात्मक बैठक के उपरांत संगठन विस्तार कार्यक्रम आयोजित किया।  मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में उभरने वाले सांसद चिराग के समर्थन में युवाओं ने इस पार्टी की सदस्यता ली। 


संगठन विस्तार के क्रम में मांगोबंदर निवासी मनोहर सिंह युवा लोजपा के प्रखंड महासचिव मनोनीत किये गए। वही, सिंटू कुमार सिंह को मांगोबंदर पंचायत अध्यक्ष का भार सौंपा गया।


  इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड अध्यक्ष रानू सिंह ने सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि युवा लोजपा जिला अध्यक्ष ई. निर्भय सिंह को फूल माला से अभिनन्दन किया गया। वहीं, जिला अध्यक्ष ने नवनियुक्त कैडरों को माला पहनाकर स्वागत किया। इस कार्यक्रम में युवा जिला उपाध्यक्ष देव पांडे, युवा जिला महासचिव रतन रविदास, युवा जिला सचिव रोशन कुमार, खैरा प्रखंड मीडिया प्रभारी अमित कुमार सिंह एवं आशिक अंसारी आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति देखी गयी।



Post Top Ad -