गिद्धौर : कैराकादो लाइन होटल के समीप पुलिस ने पकड़ा हाइवा ट्रक, लोड था अवैध बालू - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1001000061

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 20 सितंबर 2020

गिद्धौर : कैराकादो लाइन होटल के समीप पुलिस ने पकड़ा हाइवा ट्रक, लोड था अवैध बालू

1000898411
IMG-20200920-WA0002


Gidhaur News :-

गिद्धौर - जमुई मुख्य राजमार्ग स्थित कैराकादो लाइन होटल के समीप देर संध्या गिद्धौर पुलिस के गश्ती दल द्वारा अवैध बालू लोड कर झाझा की ओर जा रहे एक हाईवा ट्रक को जब्त कर लिया गया।
 जानकारी के अनुसार,  गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष आशीष कुमार के नेतृत्व में गश्ती दल के सहायक अवर निरीक्षक नित्यानंद सिंह व सोनू कुमार द्वारा उक्त ट्रक को रोककर पूछताछ की गई व संबंधित बालू का चालान मांगा गया, जिसे प्रस्तुत नही किये जाने पर उक्त बालू लदे हाईवा को जब्त कर थाना लाया गया।
वहीं, अवैध बालू लदे वाहन को लेकर थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि जब्त बालू लदे हाईवा पर खनन विभाग के सुसंगत धाराओं के तहत न्यायोचित कारवाई की जाएगी। बताया जाता है कि जब्त वाहन अनिल साव के नाम से पंजीकृत है। मामले के लीपापोती की कोशिश भी की गई, पर गिद्धौर पुलिस की सख्ती के कारण किसी की दाल नहीं गल सकी।

Post Top Ad -