Breaking News

6/recent/ticker-posts

राजद की संभावित प्रत्याशी शगुन सिंह का बाढ़ में सघन जनसंपर्क अभियान प्रारंभ




पटना (Patna) : राजद नेत्री शगुन सिंह का लगातार जनसंपर्क जारी है। मसत्थू और अकबरपुर गांव में घर-घर जाकर शगुन सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव में राजद के लिए वोट मांगा। जनसंपर्क के दौरान लोगों की भीड़ बता रही है कि उन्हें अभूतपूर्व जनसमर्थन मिल रहा है। लोग यह मानते हैं कि विकल्प सिर्फ और सिर्फ शगुन सिंह ही है। पिछले तीन-चार सालों में उनके द्वारा किया गया जन सेवा के कार्यों से गांव के लोग खासे प्रभावित थे। 



सब का यही कहना था कि पूर्व विधायक राम नरेश बाबू की सच्ची प्रतिरूप हैं और इनमें बाढ़ विधानसभा के विकास की दूरदर्शिता और प्रतिबद्धता साफ झलकती है। शगुन सिंह का लगातार एवं निश्चिंत भाव से किया जा रहा है यह दौरा विरोधियों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है।शगुन सिंह से जब यह पूछा गया कि सब लोग पटना दौड़ लगा रहे हैं टिकट के लिए और आप क्षेत्र में घूम रही हैं क्या आप को टिकट नहीं चाहिए? नेत्री ने कहा कि पार्टी के तरफ से साफ आदेश है कि जो क्षेत्र में डटा और बना रहेगा टिकट उसी को मिलना है। मैं ईमानदारी से जनसेवा एवं राजद के प्रचार प्रसार में लगी हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि पार्टी नेतृत्व सक्षम उम्मीदवार के रूप में मुझे ही चुनेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ