Jamui News :- रविवार को रक्त अधिकोष जमुई में रक्तदान शिविर लगाया गया । आए दिन रोड एक्सीडेंट केस में, प्रेगनेंसी केस में व थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे को ससमय रक्त की आवश्यकता पड़ती है। ससमय खून नहीं उपलब्ध होने पर इन्हें अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ जाता हैI इसी के मद्देनजर संस्था के सचिव सुमन सौरव ने नेतृत्व में रक्तदान के प्रति आम जन के बीच जागरूकता पैदा करते हुए शिवीर आयोजित की।
वहीं, नीतीश कुमार, पंकज सिंह, प्रवीण दुवे, ,कुमार नेहरू जी, नीरज सिंह, सोनू कुमार, अमन कुमार, मयंक कुमार, गुंजन मांझी, बाबुल सिंह आदि रक्तदानियों ने एक स्वर में कहा कि समाज मे आज बहुत से ऐसे लोग है जिनको ब्लड की काफी जरूरत है और इसको इसी माध्यम से पूरा किया जा सकता है। शिविर को सफल बनाने में डॉ. नौशाद, हरेराम कुमार सिंह, शिक्षक चन्दन मिश्रा व जमुई टीम के मुख्य सहयोगी आंनद राज ने अहम् भूमिका निभाई।
बता दें, प्रबोध जन सेवा संस्थान एवं इसकी इकाई "मानव रक्षक रक्तदाता परिवार" विगत 9 वर्षो से अपने सहयोगियों के माध्यम से पुरे देश में रक्तदान के प्रति जागरूकता का अलख जगा रही है। एवं समय समय पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भी आयोजन करती आ रही है।