Ratanpur |Gidhaur :- प्रखंड अंतर्गत रतनपुर पंचायत के साह टोला में आकाशीय बिजली गिरने से विद्युत तार क्षतिग्रस्त हो गयी है। इसको लेकर ग्रामीणों ने गिद्धौर पावर ग्रिड के कनीय अभियंता को आवेदन देकर जर्जर तार बदलवाने की मांग की है।
आवेदन के अनुसार, रतनपुर साह टोला में अन्नु साह के घर से लेकर उपेंद्र साह के घर तक कुल 6 पोल हैं। बीते गुरुवार को देर रात्रि में आकाशीय बिजली गिरने से उक्त पोल के सभी तार जल गये, जिससे क्षेत्र में पड़ने वाले सभी घरों में बिजली गुल हो गई। 24 घंटे बाद भी बिजली की आपूर्ति नहीं हो सकने से उपभोक्ता परेशान रहे। बताया जाता है कि , उक्त पुल में इसके पूर्व भी तार काफी जर्जर हो चुकी थी। आवेदन में इसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने बिजली विभाग के स्थानीय अधिकारियों से जर्जर तार बदलवाने को लेकर गुहार लगाई ताकि विद्युत आपूर्ति सही ढंग से हो सके।
कनीय अभियंता के नाम प्रेषित आवेदन में लक्खी देवी, सुनीता देवी, प्रभु साह, जयशंकर प्रसाद, जय राम साह, रामदेव साह, सुखदेव साह, महेंद्र साह, प्रमिला देवी, नीलम देवी, परमेश्वर साह सहित दर्जनों उपभोक्ता के हस्ताक्षर अंकित हैं।