Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो पुलिस ने चलाया मास्क व वाहन चेकिंग अभियान, वसूला जुर्माना



Sono News :-.


 कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बावजूद अनलॉक में छूट मिलने के बाद आम लोग पूरी तरह लापरवाह दिख रहे हैं। सरकार द्वारा जारी किए जा रहे गाइड लाइन का भी इन लोगों पर कोई असर नहीं हो रहा है। लोग इतने लापरवाह कि बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बाजारों, दुकानों, सवारी वाहनों पर भीड़ लगा रहे हैं। ऐसे में सरकार के निर्देश के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए सोमवार को सोनो चौक,बाजार में मास्क व वाहन चेकिंग अभियान चलाया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में एसआई उपेन्द्र कुमार सिंह, एएसआई आरपी राम व पुलिस जवानों के द्वारा बिना मास्क के घूम रहे दर्जनों लोगों से जुर्माना वसूला गया। इस बाबत एसआई उपेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा तय बतौर जुर्माने की राशि पचास रुपये बिना मास्क के लोगों से वसूला गया। साथ ही मास्क पहनने के लिए जागरुक करते हुए उन्हें मास्क उपलब्ध करवाया गया। उन्होंने बताया कि इस अभियान में दर्जनों दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों के आवश्यक कागजातों की भी बारीकी से जांच की गई व तीन हजार पांच सौ रुपये जुर्माना वसूला गया। वहीं दूसरी ओर इस वाहन चेकिंग अभियान से दोपहिया वाहन चालकों में हड़कंप देखा गया।वो रास्ता बदल कर जाते दिखे। एसआई ने लोगों से कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने के  लिए मास्क का प्रयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि अपने और समाज की सुरक्षा के लिए घरों से बाहर निकलने पर आवश्यक रूप से मास्क का प्रयोग करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ