गिद्धौर : बिजली विभाग से उपेक्षित उपभोक्ताओं ने अपने खर्च पर लगाया तार - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1001000061

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 26 सितंबर 2020

गिद्धौर : बिजली विभाग से उपेक्षित उपभोक्ताओं ने अपने खर्च पर लगाया तार

1000898411

 

PicsArt_09-26-10.02.05

Gidhaur News :- बिजली विभाग से उपेक्षित गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के बनझुलिया-गंगरा सिमा पर अवस्थित गांधी आश्रम के समीप रहने वाले उपभोक्ताओं ने अपने खर्च पर अपने घरों में बिजली पहुंचाई।

प्राप्त जानकारी अनुसार, विभागीय कर्मियों द्वारा घर तक पहुंचाए गए तार से बिजलि आपूर्ती न हो सकने के कारण उपभोक्ताओं ने आपसी मत से यह कदम इख्तियार किया है।

बिजली विभाग के उदासीन रवैये के कारण अंधेरे में जीने वाले उपभोक्ताओं ने आक्रोश जाहिर करते हुए बताया कि कई बार शिकायतें की गई है लेकिन विभागीय कर्मियों के कानों पर जूं तक न रेंगी। अंततः आपसी मत से उपभोक्ता निराश होकर खुद बाजार से तार लाकर अपने घरों में बिजली पहुँचाई। 

हालांकि इससे तार का मकड़ जाल बन गया। बिजली विभा ग यदि इस प्रकरण पर ध्यान नही देती है तो शार्ट सर्किट व अन्य अधम से होने वाले किसी बड़े घटना से इनकार नही किया जा सकेगा।

Input - डब्लू पण्डित

Edited by - अभिषेक कुमार झा

Post Top Ad -