गिद्धौर : प्रखंड कार्यालय परिसर को नेशनल हेल्थ मिशन के तहत किया गया सेनेटाइज - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 2 सितंबर 2020

गिद्धौर : प्रखंड कार्यालय परिसर को नेशनल हेल्थ मिशन के तहत किया गया सेनेटाइज

 


Gidhaur News :- गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों पर सेनेटाइजेशन कार्य शुरू कर दिया गया है।


मंगलवार को नेशनल हेल्थ मिशन के तहत गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय परिसर में सैनिटाइजर छिड़काव का प्रारंभ किया गया । इस संबंध में प्रखंड समन्वयक राजू कुमार ने बताया कि इस कोरोना काल में प्रखंड मुख्यालय, थाना परिसर, बैंक, राशन की दुकाने, दवा दुकानें, बाजार आदि सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की आवाजाही लगी रहती है, इसी को देखते हुए इन सभी स्थानों पर एहतियात के तौर पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए सैनिटाइजर का छिड़काव एक महत्वपूर्ण कारक बन सकता है। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के आठों पंचायत, थाना परिसर, बैंक दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गिद्धौर बाजार समेत अन्य सार्वजनिक स्थलों में भी सेनेटाइजेशन का कार्य जल्द ही सम्पन्न होगा। इस दौरान कर्मी धीरेंद्र कुमार, अजय कुमार, टिंकू कुमार महतो, सतीश कुमार, मनोहर कुमार, संदीप कुमार आदि का अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।




Post Top Ad -