Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो BDO द्वारा 150 लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र वितरित




Sono News :-

ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार के निर्देश पर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन में बुधवार को कार्यशाला आयोजित कर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 150 लाभुकों के बीच आवास निर्माण के लिए स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। साथ ही कार्यशाला के दौरान वितीय वर्ष 2016- 17 से 2020 21 में लाभान्वित  कराए जाने वाले  लाभार्थियों को योजना संबंधित जानकारी भी दी गई। कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए बीडीओ ममता प्रिया ने लाभुकों से कहा कि राशि प्राप्त होते ही आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दें और इसे तीन माह के अंदर पूरा कर ले। तीन माह से अधिक विलंब होने पर केंद्र द्वारा राशि की अगली किस्त के भुगतान पर रोक लगा दी जाती है। फिर विभागीय प्रक्रिया के तहत आदेश प्राप्त होने के बाद ही आवास निर्माण की अगली किस्त का भुगतान किया जाता है। बीडीओ ममता प्रिया ने बताया कि बुधवार को  प्रखंड के बलथर,रजौन, लालीलेवार,चुरहेत,लोहा, दहियारी, ढोंढ़री,सारेबाद,पैरा मटिहाना व छुछुनरिया पंचायत के लाभुकों के लिए शिविर आयोजित किया गया था, वही आज शेष सभी पंचायतों के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। मौके पर आवास पर्यवेक्षक गौतमानंद सहित प्रधानमंत्री आवास योजना के  अन्य कर्मी व लाभुक भी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ