अलीगंज : जेइई मेन्स अनमोल राज ने लाया 98 परसेंटाइल अंक, हर्ष - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 12 September 2020

अलीगंज : जेइई मेन्स अनमोल राज ने लाया 98 परसेंटाइल अंक, हर्ष


Aliganj News (चन्द्र शेखर सिंह) :- अलीगंज प्रखंड के धनामा गांव निवासी अनमोल राज ने जेइई मेन्स की परीक्षा में 98.95 परसेनटाइल अंक लाकर प्रखंड ही नहीं बल्कि जिले को गौरवान्वित किया है।

 बता दें कि अनमोल राज ने जेइई मेन्स में पुरे भारत में 11808 वां रैंक प्राप्त किया है।अनमोल की प्रारंभिक शिक्षा गांव में हूई। सीबीएसई दसवीं में 83 प्रतिशत और इंटरमीडिएट विज्ञान में 86.6 प्रतिशत प्राप्त कर वर्ष 2019 की एनडीए परीक्षा में भी उतीर्णता हासिल की है। अनमोल राज ने बताया कि आगे आईएएस की परीक्षा में सफल होकर समाज को विकास करने की इच्छा है। धनामा गांव निवासी किसान सह जदयू के वरिष्ठ नेता धर्मेन्द्र कुशवाहा व नवसृजित प्राथमिक विद्यालय धनामा उतरी टोला के प्रभारी एचएम कुमारी शान्ति के पुत्र अनमोल राज के इस सफलता के बाद बाल गोविन्द महतो, श्याम सुन्दर प्रसाद, प्रभुदयाल सिंह, शशिशेखर सिंह 'मुन्ना' , धर्मेन्द्र पासवान , डॉ. एस कुमार, डॉ. राकेश रंजन, ओमकार कुशवाहा, वीरेन्द्र महतो, पूर्व जिप प्रत्याशी शीलू देवी, पूर्व सरपंच रूबी देवी, उपेन्द्र प्रसाद के अलावे दर्जनो लोगो ने बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। 


 

Post Top Ad