गिद्धौर : थडघटिया में राहुल ट्रॉफ़ी टूर्नामेंट का आयोजन 19 सितंबर से - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 2 सितंबर 2020

गिद्धौर : थडघटिया में राहुल ट्रॉफ़ी टूर्नामेंट का आयोजन 19 सितंबर से

Sports News (Abhishek Kumar Jha) : - प्रखंड के थडघटिया खेल मैदान में 19 सितंबर से राहुल ट्रॉफी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस संदर्भ में आयोजनकर्ता निर्गुण, विकास कुमार, अमित, रितेश, सन्तोष, शैलेन्द्र आदि ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि जय हिंद क्लब थड़घटिया द्वारा इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट में 12 ओवर का खेल होगा जिसमें कि 16 टीमें भाग लेगी। उन्होंने बताया कि क्रिकेट टूर्नामेंट में एलबीडब्ल्यू छोड़ सभी नियम लागू होगी। वही फाइनल मुकाबला 16 ओवर का खेला जाएगा। इसके लिए आयोजनकर्ताओं द्वारा 1501 रुपये एंट्री फीस के रूप में रखी गयी है। वहीं, फाइनल मुकाबला में विजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। उन्होने बताया कि खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए विजेताओं को 5001 तथा उपविजेता टीम को 2501 रुपये पुरुस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। आयोजकों द्वारा टूर्नामेंट के दौरान कोरोना से ऐहतियात बरतने को लेकर भी व्यवस्था की जा रही है।



Post Top Ad -