Maura / Gidhaur (संजीवन कुमार सिंह ) :- गिद्धौर-मौरा मुख्य सम्पर्क पथ से राधेश्याम दुबे के घर तक पीसीसी सड़क का उद्घाटन मौरा मुखिया ने वार्ड 3 के अध्यक्ष नीलम देवी की अगुवाई में फीता काटकर किया।
मौके पर मौरा मुखिया कान्ता प्रसाद सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय नली गली योजना के तहत ₹5,20,200/- के प्रा. राशि से योजना संख्या 02/2019-20 का लगभग 300 फ़ीट तक का यह पीसीसी सड़क बना है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस योजना के तहत वार्ड तक मे विकास की धारा पहुंच रही है।
बता दें, सड़क न रहने से वार्ड वासी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बारिश के दिनों में इनकी परेशानी और बढ़ जाती थी।
उद्घाटन के मौके पर वार्ड नं. 5 के वार्ड सदस्य संजय सिंह, सचिव राजीव नयन झा, ग्रामीण सज्जन कुमार सिंह, शिक्षाविद अरविंद कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह गोरे सिंह, दिलखुश कुमार सिंह, रजनीकांत पांडेय, अशोक सिंह आदि उपस्थित रहे।