
बता दें कि लोगों की मजबूरी का दूध विक्रेता भी खूब फायदा उठाते नजर आए। सामान्य दिनों में 20 रुपये बिकने वाला आधा लीटर दूध का पैकेट 25 रुपये में, 25 रुपये बिकने वाला आधा लीटर दूध का पैकेट 30 रुपये में और 45 रुपये लीटर बिकने वाला दूध का पैकेट 50 रुपये में बेचा गया। विक्रेता द्वारा मनमाने दाम पर बेचा गया दूध भी ग्राहकों ने मजबूरन खरीदा।