सोनो : विवाहिता ने पति पर दूसरी शादी करने का लगाया आरोप, FIR दर्ज - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1000914539

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 23 अगस्त 2020

सोनो : विवाहिता ने पति पर दूसरी शादी करने का लगाया आरोप, FIR दर्ज

1000898411

 

PicsArt_07-27-07.11.23


Sono News :- एक विवाहिता ने अपने पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हुए चरकापत्थर थानाध्यक्ष को आवेदन दे प्राथमिकी दर्ज करवाई है।  आवेदन में कंचनपुर डोकली निवासी पीड़िता लगीना देवी उर्फ रीना देवी ने बताया कि उसके माता-पिता की बचपन में ही मौत हो चुकी है। नाना नानी ने उसका पालन पोषण कर वर्ष 2011 में उसकी शादी चरकापत्थर थाना क्षेत्र के रजौन निवासी रंजीत दास के साथ कर दी। शादी के दो-तीन साल तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा है। इसके बाद सास अनरवा देवी,भैंसुर भीम दास व सुनील दास, गौतनी उर्मिला देवी व सुनीता देवी, देवर विकास दास,ननद लगीना देवी, उसके पति नरेश दास सभी मिलकर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। सभी आरोपी उसके साथ मारपीट करते थे। जब नाना- नानी दहेज देने में असमर्थ हो गए तो आरोपियों ने उसे मारपीट कर घर से भगा दिया। रीना ने बताया कि इसके बाद उसने उक्त आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज करवाई थी लेकिन समाज के दबाव में समझौता करना पड़ा, पर आरोपियों के बर्ताव में परिवर्तन नहीं हुआ। सभी आरोपी उसके साथ फिर वही बर्ताव करने लगे और मारपीट कर एक बार फिर घर से निकाल दिया।बीते 3 अगस्त को उसके पति रंजीत दास ने दूसरी शादी कर ली। इधर थानाध्यक्ष शंभू शर्मा ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। कार्रवाई की जा रही है।


 

Post Top Ad -