Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : बारिश से गिरा घर का दीवार, महिला घायल

 


>> आवास योजना का मिलता लाभ तो नहीं होती घटना


Gidhaur News :- गिद्धौर थाना क्षेत्र के पतसंडा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 10 में बीते रात्रि लगातार हुई बारिश से मिट्टी और खपरैल से बने मकान का दीवार गिर जाने से घर के बरामदे पर सोई एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई।बताया जाता है कि पतसंडा गांव निवासी बबलू यादव यादव की पत्नी जयंती देवी अपने घर के बरामदे पर शनिवार की रात्रि सोई थी। लगातार हो रहे बारिश बीच अचानक मिट्टी व ईट से बने घर की दीवार एवं खपरैल की छत भरभरा कर गिर जाने से जयंती देवी उक्त दीवार में दब गई और गंभीर रुप से घायल हो गई। स्वजनों एवं ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत कर दीवार में दबी महिला को निकाला गया व उसे सीधे निजी अस्पताल ले जाया गया, जंहा घायल महिला का इलाज हुआ। घायल महिला जंयती देवी के पुत्र पिन्टू यादव ने बताया कि अगर मेरी माता जयंती देवी के नाम से सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास बना रहता तो आज इस मलबे में दबकर मेरी माँ घायल नही होती। पिन्टू यादव ने बताया कि पिछले कई वर्षों से हम सब अपने इस जर्जर मकान में रह रहे थे, जबकि मेरी मां के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम तक दर्ज नही किया गया है।


"इस सन्दर्भ में बात करने पर पंचायत की मुखिया संगीता सिंह ने बताया कि बहुत जल्द जयंती देवी को प्रधानमंत्री आवास योजना व अन्य योजना का लाभ दिलाया जाऐगा। "



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ