अलीगंज : अनियंत्रित कैंटेनर ट्रक ने ट्रैक्टर व स्कॉर्पियो में टक्कर से वाहन क्षतिग्रस्त,हिरासत में ड्राइवर - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 23 अगस्त 2020

अलीगंज : अनियंत्रित कैंटेनर ट्रक ने ट्रैक्टर व स्कॉर्पियो में टक्कर से वाहन क्षतिग्रस्त,हिरासत में ड्राइवर

 



Aliganj News :- अलीगंज बाजार में डाकघर के समीप शनिवार की देर रात सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर व स्कोर्पियो में अनियंत्रित कैंटेनर ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी, जिससे तीनों वाहन पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर व स्कोर्पियो के परखच्चे उड़ गए है।

 जानकारी के अनुसार, अलीगंज बाजार निवासी महेशवर प्रसाद प्रतिदिन की तरह अपने दुकान के आगे ट्रैक्टर व स्कोर्पियो खड़ा कर दिये थे। उन्होंने बताया कि शनिवार की रात्रि लगभग 2 बजे सिकंदरा की ओर से आ रही कनटेनर ट्रक के चालक ने संतुलन खो दिया। सड़क किनारे खड़ी दोनों वाहन में जोरदार ठोकर मार दी,जिससे दोनों वाहन छतिग्रस्त हो गया। बताया जाता है कि ट्रक चालक संजय कुमार काफी नशे में था और ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी वाहन में जोरदार ठोकर मार दी। हलाकि ट्रक चालक को लोगों ने पकड़कर चंद्रदीप पुलिस के हवाले कर दिया है। चंद्रदीप पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है।


 

Post Top Ad -