Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : CSC केन्द्र में ₹200 भुगतान कर प्राप्त करें सिविल रिपोर्ट

Jamui News :- 
भाजपा आईटी सेल व सोशल मीडिया के क्षेत्रीय प्रभारी ब्रजेश सिंह राजपूत ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि भारत सरकार ने देश के युवाओं  को ध्यान में रखते हुए स्वरोजगार एवं सरकार की अन्य योजनाओं के लाभ लेने हेतु बैंक से लोन लेने के पूर्व अपना सिविल क्रेडिट रिपोर्ट जांच कराने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है ।इस सुविधा के लिए भारत सरकार के आईटी मंत्रालय के अधीन कार्यरत कॉमन सर्विस को अधिकृत किया गया है ,कोई भी  व्यक्ति जो बैंक से लोन लेना चाहते हैं उन्हें अपना सिबिल रिपोर्ट ठीक रखना होगा।  ज्ञात हो कि कोई  बैंक सिबिल रिपोर्ट जांच कर  किसी व्यक्ति को लोन उपलब्ध कराती है जिसकी जांच की सुविधा सिर्फ बैंकों के पास थी। अब यह सुविधा जिले के सभी पंचायतों में स्थित कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है ।कोई भी व्यक्ति जो अपना सिविलरिपोर्ट जांच कराना चाहते हैं। वह कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक से संपर्क स्थापित कर ₹200 का भुगतान कर अपना सिबिल रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं। 
भाजपा नेता श्री सिंह ने भारत सरकार के इस कदम की तारीफ की साथ ही उन्होंने बताया गांव स्तर पर ही सिबिल स्कोर  जांच होने से लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने में ज्यादा सुविधा मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ